गरीबों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश है ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली संजयदी
राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश इस वैश्विक आपदा के दौर में सरकार द्वारा गरीबों को शिक्षा से वंचित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की साजिश का कड़े शब्दों में विरोध करता है पूरा देश लॉक डाउन में है और सरकार प्रतिदिन गरीबों और मजदूरों को बर्बाद करने के लिए कुचक्र रच रही है । सरकार यह जानते हुए कि इस देश की 80 फ़ीसदी आबादी के बच्चे ग्रामीण अंचल में पढ़ते हैं गरीब परिवार के हैं जहां पर सुचारू रूप से मोबाइल नेटवर्क नहीं है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के परिवार अत्यंत कमजोर हैं और मजदूर तबके से आते हैं ऐसे में इन बच्चों के ऊपर ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को थोपना उचित नहीं है। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पूर्णत अव्यवहारिक है और अवैज्ञानिक है।ऑनलाइन पढ़ाई जिस हड़बड़ी में कराई जा रही है इसके सार्थक परिणाम आने बहुत ही मुश्किल हैं सरकार के क्रियाकलाप स्पष्ट रूप से समझने के लिए काफी है कि इन्हें सिर्फ अमीर परिवार के बच्चों को ही शिक्षित करने की कसम खा लिए हैं। ऐसा लगता है कि सरकार ने ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले गरीब और दलित मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की कसम खा ली है।
सरकार के आंकड़े के अनुसार आज भी परिषदीय विद्यालयों में 67 परसेंट बच्चे पढ़ते हैं जो वास्तव में सुविधा विहीन परिवार से आते हैं उन परिषदीय विद्यालय के बच्चों के बारे में कौन सोचेगा जिन परिवारों के पास रहने के लिए छत भी नहीं है कुछ परिवार एक कमरे में अपना पूरा जीवन जीते हैं पूरी गृहस्थी जीते हैं जो प्रतिदिन की कमाई से अपना परिवार नहीं चला पाते हैं ऐसे परिवार के बच्चे आखिर कैसे ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से शिक्षित होंगे इस प्रश्न का जवाब तो सरकार को देना ही होगा ।ऑनलाइन शिक्षा से अमीर और गरीब बच्चों के असमानता और वैमनस्यता का संबंध कायम होगा कुछ लोगो के लिए यह प्रणाली सहज सुलभ हो सकती है लेकिन भारत के लोगो के लिए नही।इस प्रणाली से सरकार शिक्षा और शिक्षक के मूल्यों की हत्या कर रही है शिक्षक, स्कूल तथा बच्चों के बीच संवादहीनता पैदा कर रही है।स्कूल और शिक्षक को महत्वहीन बनाने का एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय समानता दल सरकार के इस तुगलकी फरमान का कड़े शब्दों में निंदा करता है। और सरकार से मांग करता है कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को तत्काल रोका जाए।
*संजय दीप कुशवाहा
प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश